28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

एक ही दाम पर मिलेगा 2जी, 3जी और 4जी डाटा!

नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस जियो को जवाब देने के लिए देश की सभी कंपनियों ने कमर कस ली है। कोई कंपनी सस्ता डाटा प्लान, लॉन्च कर रही है तो कोई फ्री कॉलिंग दे रही है। इसी कड़ी में आइडिया ने 2जी, 3जी और 4जी डाटा प्लान के लिए एक ही रेट लेने का ऐलान किया है।

आइडिया के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1जीबी या उससे अधिक के 2जी, 3जी और 4जी डाटा प्लान के रेट पूरे देश भर में एक ही होंगे। यह सर्विस 31 मार्च 2017 को लॉन्च होगी। आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा कि इस सर्विस से ग्राहकों को आजादी मिलेगी और वे अपने यूज के हिसाब से डाटा प्लान चुनेंगे।

गौरतलब है कि देश भर में फिलहाल सभी टेलिकॉम कंपनियां 2जी, 3जी और 4जी डाटा प्लान को अलग-अलग दामों में बेच रही हैं। हालांकि सउदी अरब जैसे कई देशों में ये सर्विस पहले से ही है।

बता दें कि आइडिया ने जियो के टक्कर में 346 रुपये का 3जी डाटा वाला नया प्लान लॉन्च किया है। जिसमें 28 दिन के लिए 28 जीबी 3जी डाटा मिलेगा। साथ ही लोकल/नेशनल कॉल भी सबी नेटवर्क पर अनलिमिटेड होगा। हालांकि यहां भी आप 1 दिन में 1 जीबी डाटा ही यूज कर पाएंगे। इसके अलावा 148 रुपये वाले प्लान में 5 जीबी 3जी डाटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें