28 C
Lucknow
Monday, December 2, 2024

एक April से पहले बंद कराएं अपना JIO सिम, वरना आएगा लंबा बिल

Image result for jio images
लखनऊ । 31 march को जियो ऑफर खत्म हो जाएगा। यानी अब आपको सर्विस के लिए पैसे देने होंगे। इसके लिए कंपनी ने जियो प्राइम मेंबरशिप का एलान किया है। लेकिन ऐसे यूजर का क्या होगा जो जियो की पोस्टपेड सर्विस ले रहे हैं और उन्हें इसकी सर्विस नहीं भा रही है। अगर पोस्पेड कस्टमर सिम बंद नहीं करवाएंगे तो उनका लंबा चौड़ा बिल आ सकता है। इन आसान स्टेप्स से आप जियो का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर सकते हैं। सबसे पहले माय जियो ऐप से जाएं और ओपन बटन पर क्लिक करें। इससे पहले ऐप में साइन इन जरूर कर लें। इसके बाद मेन्यू में जाएं, वहां माय प्लांस दिखेगा।

Image result
इस पर क्लिक करते ही आपको हैप्पी न्यू ईयर ऑफर सबसे ऊपर दिखेगा। यदि आपका नंबर प्रीपेड है तो यहां आपको प्रीपेड रीचार्ज के ऑप्शन दिखेंगे और पोस्टपेड है तो पोस्टपेड ऑफर्स दिखेंगे। प्रीपेड नंबर को रद्द कराने के लिए सीम को 90 दिनों तक यूज नहीं करेंगे तो सिम खुद ही बंद हो जाएगा। हालांकि सिम में बैलेंस नहीं होना चाहिए। यदि आप 90 दिन से पहले सिम बंद करना चाहते हैं तो जियो स्टोर पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

इसके लिए आप जियो के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर जियो स्टोर पर जा सकते हैं। स्टोर पर आपसे नंबर बंद कराने का कारण पूछा जाएगा और एक आवेदन लिया जाएगा। आवेदन देने के सात दिनों के अंदर आपका सिम बंद हो जाएगा। हालांकि ये सब आपको 1 अप्रैल से पहले ही करना होगा नहीं तो आपको बिल का भुगतान करना पड़ सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें