28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

एचडीएफ़सीबैंक का पहली तिमाही का सुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 7,922 करोड़ पर

लखनऊ। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफ़सी बैंक का 2021-22 की जून मे समात्प चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकिकृत सुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 7,922 करोड़ रूपय हो गया है। हालांकि महामारी की दूसरी लहर की वजह से वृद्धि प्रभावित हुई। बीते वित्त वर्ष की चौथी मार्च तिमाही की तुलना में जून में समात्प हुई। तिमाही में बैंक का सुद्ध लाभी कम होगया। जनवरी – मार्च तिमाही में यह 8,434 करोड़ रूपए था। जून में समात्प हुई तिमाही में बैंक का एकल सुद्ध लाभ 7,730 करोड़ रूपय था। एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,659 करोड़ रूपए था, जबकि मार्च, 2021 में समाप्त तिमाही में यह 8,187 करोड़ रूपय था। मार्च – जून 2021 तिमाही में अग्रिम में 14.4 प्रतिशत की व्रद्धिके साथ बैंक की सुद्ध ब्याज आए 8.57 प्रतिशत बढ़कर 17,009 करोड़ रूपय रही। इस दौरानबैंक की अन्य आए 54.3 प्रतिशत केआई व्रद्धि के साथ 4,075 करोड़ रूपय होगयी। गौरतलब है की एक साल पहले मर्श – जून तिमाही पर देशव्यापी लॉकडाउन का बुरा असर पड़ा था। जबकि इस साल इस तिमाही में स्थानीए स्तरों पर लगे लॉकडाउन का असर पड़ा। बैंक ने एक बयान में कहा, इन अवरोधों से खुदरा रिण, तिसरे पक्ष के उत्पादों की बिक्री, कार्ड के जरिये खर्च और संग्रह के प्रयास प्रभावित हुए। बैंक ने कहा की कारोबार की मात्रा कम रहने की वजह से उसका राजस्व नीचे आया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें