समाज और पर्यावरण के कल्याण की दिशा में काम करने के लिए पहल की है। हिंदुस्तान पैट्रोलियम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत एच.पी.सी.एल. लखनऊ ए.एस.एफ. स्टेशन प्रभारी (श्रीगोपाल बंसल), एविएशन परिचालन अधिकारी (कौस्तुभ भारद्वाज) और उनकी पूरी एविएशन टीम ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक
विद्यालय, बिजनौर लखनऊ मे पहुचकर कूड़ादान , वाटर जग, स्वच्छता किट और बिस्कुट के पैकेट वितरित किये गये और पेड़ लगाए गए | स्वच्छ भारत अभियान के तहत, छात्रों, अध्यापको एवं सार्वजनिक लोगो को सफाई के बारे मे जागरूक किया तथा प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्र्तिबंध करने के लिए रैली के द्वारा प्रेरित किया गया और कपड़े से बने हुये थैले वितरित किये गये ।