एजाज अली ब्यूरो चीफ (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
यू पी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव ( श्री, सी ,के शर्मा ) ने की बहराइच ताइक्वांडो एसोसिएशन के नए अध्यक्ष की घोषणा आप सभी को मालूम होगा की 31/12 /2020 को डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो चुका अतः अब नए पदाधिकारियों का चुनाव व नियुक्ति होनी थी, आप सभी को जानकर खुशी होगी कि इस बार हमारे ही बीच के वरिष्ठ खिलाड़ी व वरिष्ठ कोच (एजाज अली जद्दू) को सभी की सर्व सहमति से नए अध्यक्ष चुना गया है ,, इसकी घोषणा( यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सीके शर्मा) ने की है
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन बहराइच के सचिव इसरार अली ने कहा मैं नए अध्यक्ष एजाज अली जद्दू को बधाई दे रहा हूं और दिल से स्वागत कर रहा हूं इस आशा के साथ की ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने में हम सभी का भरसक प्रयास करेंगे और हम सभी ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों से अनुरोध कर रहा हूं कि नए अध्यक्ष के आदेश निर्देश का पालन करें जिससे हम सब मिलकर ताइक्वांडो को आगे बढ़ाने का कार्य कर सकें