28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

एटीएम से नगदी निकालने आए गाहक के उड़े होश, पुलिस भी रह गई दंग


कुम्हेर।भरतपुर-कुम्हेर मार्ग पर बौरई स्थित पीएनबी शाखा के बाहर लगे एटीएम के पीछे दीवार तोड़कर शुक्रवार रात अज्ञात जने मशीन को काटकर उसमें से 5.25 लाख रुपए चोरी कर ले गए।

अज्ञात जने इससे पहले बैंक शाखा की दीवार तोड़कर उसमें अंदर घुस गए और स्ट्रांग रूम तोड़कर का प्रयास किया। लेकिन स्ट्रांग रूम नहीं खुलने पर एटीएम में वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी शनिवार सुबह ग्राहकों ने दी। जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह मय जाप्ते मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें गठित की हैं।

थाना प्रभारी विजय ङ्क्षसह मीना ने बताया कि घटना के संबंध में शाखा के सहायक प्रबंधक महेश शर्मा तथा एटीएम पेमेंट सर्विस इम्पैसिस कंपनी के प्रतिनिधि जितेन्द्र चौधरी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि सुबह ग्राहकों ने एटीएम की दीवार टूटने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।

एटीएम संचालक कंपनी के कर्मचारियों ने जांच की, जिसमें एटीएम से 5 लाख 25 हजार 700 रुपए चोरी कर ले जाने की बात कही। वहीं, एटीएम केबिन में 6 हजार 700 रुपए मौके पर बिखरे पड़े मिले। पुलिस को मौके पर एटीएम काटने में इस्तमाल हुआ ग्राइन्डर भी पड़ा मिला है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें