सभी विभागों का किया भौतिक सत्यापन
किसी भी विभाग की नही मिली शिकायत
शरद मिश्रा
निघासन-खीरी-NOI:सम्पूर्ण समाधान के बाद एडीएम उमेश पाण्डेय ने ग्राम पंचायत बरोठा के प्राथमिक विद्यालय मे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और सभी विभागों का सत्यापन किया सत्यापन के दौरान सभी ओके मिला।
बरोठा पहुंचे एडीएम उमेश पाण्डेय सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चौपाल लगाकर वहां पर मौजूद सभी ग्रामीणों से समस्याएं पूछी जिसमे से किसी भी ग्रामीण ने कोई भी शिकायत नही।गांव मे अभी किये गये विकास कार्यो की समीक्षा की जिसमे राजस्व के वरासत,अतिक्रमण, पट्टा,कोटे की समस्या,शौचालय, प्रधानमंत्री आवास सहित जलनिगम शिक्षा विभाग की भी समीक्षा की सभी कुछ सही मिलने पर खुश नजर आये।इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव,अपर पुलिस आधीक्षक,पुलिसक्षेत्राधिकारी सवीरत्न गौतम,नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह,राजस्व निरीक्षक प्रताप सिंह,पूर्तिनिरीक्षक पवन सुधाकर,खण्ड विकास अधिकारी आलोक वर्मा, ग्रामपंचायत अधिकारी अनुज अवस्थी,प्रधान प्रतिनिधि सत्रोहन शुक्ला आदि भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।