28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

एडीएम व एडिशनल एसपी ने समाधान दिवस में सुनी शिकायतें।

शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरिनिघासन खीरी:NOI- कोतवाली परिसर मे आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीएम अरुण कुमार सिंह ने की जिसमे विभिन्न विभागों की आई शिकायतो को सुना और अधीनस्थ अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये।इसके बाद समाधान दिवस मे आये हरिकेष चौरसिया ने थाने का मुवायना भी किया।बताते चलें कि कोतवाली मे आयोजित हुये समाधान दिवस मे एक साथ जब दो दो अधिकारी थाने आये तो वहां पर पुलिस तथा राजस्व के भी कर्मचारी हैरत मे पड़ गये और अपनी अपनी जगह पर बैठे बैठे सहमे रहे।थाने पर पहुंचे एडीएम अरुण कुमार सिंह ने समाधान दिवस की अध्यक्षता की तथा एडीशनल एसपी हरिकेश चौरसिया ने भी थाने पर आये फरियादियों की शिकायतें सुनी और मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी तथा राजस्व के कर्मचारियों को शिकायतो का निस्तारण करने के निर्देश दिये इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक हरिकेश चौरसिया ने थाने का भी निरीक्षण किया जिसमे लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निपटाने के लिये निर्देश दिये इसके बाद आपराधिक समीक्षा की इसके अलावा हरिकेश चौरसिया ने कोतवाली प्रभारी को यह निर्देश दिया कि क्षेत्र के गांव से आने वाले गरीब फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता दे और जल्द ही समस्या को सुनकर उसका निस्तारण करे।इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव,सीओ सविरत्न गौतम,कोतवाली प्रभारी अजय कुमार यादव सहित राजस्वनिरीक्षक व लेखपाल मौजूद थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें