बहराइच कैसरगंज। जनपद के नोडल अधिकारी व प्रदेश के गन्ना आयुक्त सुभाष चंद र्शमा ने जाब र्काड सत्यापन नहीं करने पर बीडीओ पयागपुर से स्पष्टीकरण तलब कियाहै। एडीओ समेत चार र्कमचारियों के वेतन रोकने के भी र्निदेश दिए हैं। कैसरगंज तहसील के र्निमाणाधीन भवन में नमी मिलने पर गन्ना आयुक्त ने पैकफेड के इंजीनियर को भी फटकार लगाई।जनपद दौरे पर मंगलवार को आए गन्ना आयुक्त सुभाष चंद र्शमा ने जरवल रोड के पास सपसा ग्राम में पीएमजीएसवाई योजना अंर्तगत र्निमित रोड, तहसील कैसरगंज के नवीन भवन तथा सीएचसी कैसरगंज का भी निरीक्षण किया। नवीन तहसील भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने भवन में कुछ स्थानों आ रही नमी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। पयागपुर के लोहिया समर निपनिया ग्राम के मुख्य मजरे चंदई पुरवा में सीसी रोड और केसी ड्रेन र्निमाण र्काय नहीं कराए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के आदेश सीडीओ को दिए। मनरेगा के सत्यापन के दौरान जब गन्ना आयुक्त ने पाया कि बीडीओ पयागपुर शोभनाथ चौरसिया ने जाब र्काड का सत्यापन नहीं किया है और न ही जाब कार्डों पर इंट्री ही की गई है। इस पर उन्होंने बीडीओ से कारण स्पष्ट करने तथा इस ग्राम के नोडल एडीओ सहित सभी चार कर्मचारियों का वेतन रोकने का र्निदेश सीडीओ को दिया।