गोरखपुर. रेल दुर्घटना होने पर कम से कम समय में बचाव कार्य शुरू करने की नीयत से शनिवार को एनडीआरएफ व रेल प्रशासन ने मॉक ड्रिल कर अपनी तैयारियों को जाना।
चिलुआताल थानाक्षेत्र के नकहा रेलवे स्टेशन से कुछ दूर खड़ी दो बोगियों में शनिवार को अचानक आग लग गई। बोगियां धू-धू कर जलने लगी। आग से अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि यह आपदा से निपटने के लिए तैयारियों का अभ्यास है तो लोगों ने राहत की सांस ली।
उधर, फायर टीम, एनडीआरएफ सहित पुलिस भी मौके ओर पहुंच गई। आग ओर काबू करने की कोशिश शुरू हो गई। सब कुछ किसी बड़े हादसे की तरह ही दृश्य तैयार था। सब बड़ा हादसा मान अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे थे। हालांकि, इस अभ्यास में भी फायर ब्रिगेड देर से पहुंचा। पता चला कि रास्ते में जाम की वजह से कई जगह गाड़ी फंस गई। हर पहलू की तैयारियों का अभ्यास कराया गया। कैसे बोगी में फंसे लोगों को निकाला जाए, जल्दी से घायलों को अस्पताल या शिविर तक पहुंचाया जाए। कैसे आग पर काबू किया जाए ताकि आग आगे ने फैले।