28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद बोले- पूरा देश मेरे साथ, विपक्ष को मनाऊंगा

नई दिल्ली, एजेंसी । बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को NDA ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। रामनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुने जाने को लेकर आशा व्यक्त की कि भारत के सभी दल उनके नामांकन में उनका समर्थन करेंगे। आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद मूलरूप से कानपुर के रहने वाले हैं और इस घोषणा के बाद से उनके पड़ोसियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पटना आगमन के दौरान कोविंद ने मीडिया को बताया कि वे चुनाव में शामिल होने वाले हर पार्टी के विधायक और सांसद से अपील करेंगे और उनसे मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे। वहीं, बिहार के सीएम नीतीश ने भी उनका सर्मथन किया। 

इससे पहले NDA की ओर से बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने के बाद बिहार के सीएम नितीश कुमार ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। नितीश कुमार ने कहा कि ये खुशी की बात है कि रामनाथ कोविंद को NDA ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना है। इसके अलावा रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगने के बाद कानपुर में भी खुशी का माहौल देखने को मिला। यहां लोगों ने आपस में मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी रामनाथ कोविंद को बधाई देते हुए सभी पार्टियों से कोविंद का समर्थन करने की अपील की है।

जब कोविंद से उनके खिलाफ विपक्ष के उम्मीदवार को उतारने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि मुझे भारत के हर नागरिक से आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा। कोविंद ने पीएम मोदी का राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए धन्यवाद किया।

वहीं, अपने दिल्ली आगमन पर कोविंद का बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं थावरचंद गहलोत, जेपी नड्डा, भुपेंद्र यादव, कैशाल विजयवर्गीय और सांसद मनोज तिवारी ने उनका स्वागत किया। इससे पहले पटना में कोविंद ने कहा कि हमें मिली हर जिम्मेदारी एक कर्त्वय है हमें इसे एक कर्त्वय के नजर से ही देखना होगा।’

उन्होंने आगे कहा कि मेरी तरफ से समृद्ध संस्कृति, समृद्ध परंपराओं से भरे बिहार के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं हैं। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें