28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

एनडी ने दी सोशल मीडिया के दंगल में मोदी को मात

नई दिल्ली ,NOI । यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी ने सोशल मीडिया के दंगल में बुधवार को पीएम मोदी को मात दे दी। बेटे रोहित शेखर संग तिवारी के भाजपा से जुड़ने की चर्चा जैसे ही सोशल मीडिया पर शुरू हुई, सर्च इंजन पर तिवारी की जानकारी लेने वालों का तांता लग गया। दोपहर साढ़े बारह बजे से एक बजे के बीच तिवारी सर्चिंग में पीएम मोदी से भी आगे निकल गए। 12.42 बजे 100 के स्केल पर तिवारी को 95 लोगों ने जबकि मोदी को महज 55 लोगों ने सर्च किया।

ट्विटर और फेसबुक पर लोगों ने कमेंट्स की बौछार कर दी। नतीजा यह रहा कि तिवारी टॉप टेन में ट्रेंड करते दिखे। तिवारी के भाजपा से जुड़ने को लेकर अधिकतर लोगों ने पार्टी और उन पर तंज कसे। यहां तक कह दिया गया कि भाजपा भाषण तो विकास और स्वच्छता पर देती है लेकिन तिवारी को साथ लेकर साबित कर दिया कि हमाम में सब नंगे हैं। हालांकि, दिनभर आलोचना झेलने के बाद देर शाम भाजपा की ओर से पुष्टि की गई कि तिवारी नहीं, केवल उनके बेटे रोहित ने भाजपा ज्वाइन की है।

प्रमुख ट्वीट
1. आसाराम और एनडी तिवारी हौसला देते हैं उम्र को मात देकर कुछ भी कर गुजरने का। उनसे ईर्ष्या न कीजिए ।
-पीयूष पांडे

2. मोदी जी हमेशा अपने भक्तों को फंसा देते हैं, कल तक भक्त एनडी के नाम पर ट्रोल करते थे आज उन्हें ब्रह्मचारी संस्कारी संत साबित कर रहे हैं।
-अनिरुद्ध शर्मा

3. एनडी तिवारी को मेडिकल कराने के बाद भाजपा में लिया गया है। अब वो पुरानी हरकतें दोहराने लायक नहीं रहे।
-राजदर्शन पचौरी

4. इसी बीच दिग्विजय सिंह का कहना है कि कांग्रेस की महिला समर्थक बेवजह परेशान न हों अभी सिर्फ एनडी गए हैं, मैं अभी भी कांग्रेस में हूं ।
-गौरव सिंघल

5. ट्रस्ट बीजेपी हैशटैग की बड़ी कामयाबी। इससे प्रभावित हो एनडी तिवारी ने भाजपा ज्वाइन की।
-इंद्रविक्रम सिंह

6. एनडी तिवारी के बीजेपी मे शामिल होने के बाद तीन साल से जिस विकास की बात मोदी जी कर रहे थे, वो विकास अब शायद एनडी तिवारी जी ही करेंगे।
एसएस कुमार

7. भाजपा में पहले योगी थे, अब भोगी भी हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें