दीपक ठाकुर
अभी तक रुपहले पर्दे पर जिन अभिनेत्रियों को देख कर हम उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ते थे अब उन्ही अभिनेत्रियों को हम मुजरिम के तौर पर देखने लगे हैं इतना ही नही अपने किये कृत्य से वो अभिनेत्रिया भी अब उसी कैमरे से घबराने लगी हैं जिसके सामने आने पर जो कभी पोज़ देते नही थकती थी।ऐसा कायाकल्प हुआ कैसे ये जानना भी ज़रूरी है ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुशान्त सिंह राजपूत की मौत के बाद जो जांच शुरू हुई उसने ये बता दिया कि बॉलीवुड उतना सुंदर नही है जितना बाहर से दिखाई देता है उसने बताया कि यहां ड्रग्स की धूम है और इसी के सफेद धुंवे ने सभी को अपनी आगोश में ले लिया है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जब सुशान्त की खास दोस्त रिया चक्रवर्ती को गिरफ्त में लिया तो किसी को अंदाज़ा भी नही रहा होगा कि रिया ऐसे ऐसे राज़ उगलेगी जिससे कई अभिनेत्रियां शर्म से मुह छिपाती नज़र आएंगी।रिया की राज़दार जया साहा और करिश्मा के मोबाईल से जो चैट बाहर आई उसने गोवा से मशहुर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण,सारा अली खान को एनसीबी के सामने ला खड़ा किया तो वही मशहूर खलनायक शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर भी एनसीबी के शिकंजे से बच नही पाई।शनिवार को इन सभी अभिनेत्रियों से एनसीबी ने कड़ी पूछताछ की रिया के मुताबिक माना ये जा रहा है कि सारा अली खान ने सुशांत के साथ केदारनाथ फ़िल्म की थी और उस दौरान ही सुशान्त ड्रग लेने लगे थे इसलिए सारा से पूछताछ बेहद अहम है।
लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक करिश्मा प्रकाश अपनी दोस्त दीपिका पादुकोण के साथ हुई ड्रग वाली चैट को लेकर एनसीबी के सवालों के सही जवाब नही दे रही या ये कहा जाए कि उनका कहना है कि हमने ड्रग्स की कोई बात नही की बल्कि चैट में साफ नजर आ रहा है कि दीपिका ड्रग्स की डिमांड करती है और करिश्मा उसे मोहैया कराती हैं अब एनसीबी इस झूट पर क्या रुख अपनाती है ये देखने वाली बात होगी लेकिन फिलहाल तो यही नज़र आ रहा है कि इन अभिनेत्रियों का मेकअप एनसीबी ने उतार दिया है और अब इनके बयान किस किस का चेहरा सामने लाएंगे ये अभी देखना बाकी है।