दरगाह पुलिस द्वारा एन्टीरोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत 8 मनचले धरे गये,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जनपद बहराइच में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व उनमें विश्वास बहाली के लिए आवारा घूम रहे मनचले व शोहदों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बहराइच सुनील कुमार द्वारा संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ को दिये गये निर्देश के अनुक्रम में कमलेश दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना दरगाह शरीफ पुलिस को मिली सूचना के आधार पर स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज के बगल में स्थित छात्रावास में रहने वाली देहात संस्था की लड़कियों के स्कूल आते जाते समय कुछ मनचलों के द्वारा छीटाकसी की जाती थी तथा नाजायज रूप से मनचले लडके हास्टल के आस पास घूमा करते थे जिससे लडकियाँ भयभीत रहती थी, इस सूचना के आधार पर थाना दरगाह की महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों व एन्टीरोमियों दल को सादे वस्त्रों में साथ लेकर संजय कुमार दूबे थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ द्वारा हास्टल में रहने वाली लडकियों के साथ सम्वाद स्थापित किया गया और उनके साथ हास्टल में पुलिस द्वारा भोजन भी ग्रहण किया गया तथा वहाँ पर आवारा व संदिग्ध हालत में घूम रहे 8 मनचलों को पकड़ा गया ।पकडे गये लडको को हिदायत देकर उनके परिजनों के द्वारा माफीनामा प्रदान किये जाने पर छोड़ दिया गया। उनके नाम पते निम्नवत् है –हर्षित पुत्र अमरनाथ निवासी- गुलामअलीपुरा थाना- दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच,अनुराग गुप्ता पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी- गुलामअलीपुरा थाना- दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच,दीपक कुमार पुत्र राजेश कुमार पता- गुलामअलीपुरा थाना- दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच,प्रहलाद पुत्र प्रदीप कुमार निवासी- नव्वागढ़ी थाना- कोतवाली देहात, जनपद- बहराइच व कौशलेन्द्र पाठक