28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

एमबीए की छात्रा को बीच सड़क पर चाकुओं से गोद डाला

नई दिल्ली,एजेंसी। एक कार में सवार कुछ बदमाशों ने बीती रात एमबीए की एक छात्रा को सरेआम सड़क से उठा लिया और अपहरण की कोशिश में उसे चाकू मारकर अधमरा कर दिया। हालांकि छात्रा ने बहादुरी दिखाई और बदमाशों से भिड़ गई जिसके चलते बदमाशों ने गुस्साकर उस पर चाकुओं से कई वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
उसे मरणासन अवस्था में राष्ट्रीय हस्तशिप संग्रहालय के पास फेंककर फरार हो गए। पास गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को मामले में सूचित किया और उसे एक गाड़ी में लेकर राममनोहर लोहिया अस्पातल पहुंचाया। इस समय छात्रा आईसीयू में भर्ती है। लड़की के साथ ये वारदात तब हुई जब वह कनॉट प्लेस में एक काफी शॉप से घर के लिए नोएडा लौट रही थी।

पीड़ित लड़की के पिता केन्द्रीय मंत्रालय में सीनियर शीर्ष पद पर कार्यरत हैं और घटना के बाद वह लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए नोएडा के निजी एक अस्पताल ले गए हैं, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना में दिलचस्प बात ये है शहर के पॉश इलाके में किडनैपिंग,लूट और हत्या जैसी संगीन वारदात सड़क पर होती हैं और इसकी जानकारी डीसीपी नई दिल्ली को नहीं होती।

उनसे जब मामले में बात की गई तो उन्होंने घटना से अपने को अंजान बताया और कहा कि ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं है। नोएडा के सेक्टर 27 में नेहा कुमारी अपने परिवार के साथ रहती है। वह दिल्ली युनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रही है। वीरवार वह अपने दोस्तों के साथ कनॉट प्लेस पर कॉफी पीने के लिए आई थी। इसके बाद सभी दोस्त इंडिया गेट पर घूमने चले गए।

रात करीब 8 बजे वह अपनी स्कूटी से नोएडा के लिए निकली। जैसे ही वह राष्ट्रीय हस्तशिल्प संग्रहालय के समीप पहुंची, तभी एक कार समेत दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया। जबतक वह कुछ समझ पाती, बदमाशों उसके गले पर चाकू लगा दिया और उसे जबरन एकांत जगह ले जाने लगे।

छात्रा बदमाशों के खौफनाक इरादों को समझ गई और वह अपने हेल्मेट के सहारे उन बदमाशों से भिड़ गई। गुस्साए बदमाशों ने उसपर चाकुओं से कई बार वार किए। लहूलुहान हालत में भी वह बदमाशों से लड़ती रही। लगातार खून बहने के बाद जब वह बेहोश हो गई तो बदमाश मोबाइल व नगदी लूट फरार हो गए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें