28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

एम0डी0ए0 अभियान के तहत 5 दिनों में 76 फीसदी लोगों को खिलाई गयी फाइलेरिया की दवा……

एम0डी0ए0 अभियान के तहत 5 दिनों में 76 फीसदी लोगों को खिलाई गयी फाइलेरिया की दवा……
आगामी 24 फ़रवरी तक मॉप राउंड के जरिये शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पूरा प्रयास
खाली पेट नही खानी होती है फाइलेरिया की दवाई

बहराइच (अब्दुल अजीज)NOI :- राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया दिवस के अवसर पर जिले में गत दिनांक 10 से 14 फ़रवरी तक एम0डी0ए0 (मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम चलाया गया | इसमें आशा आंगनवाड़ी द्वारा हर घर के प्रत्येक सदस्य को डी0ई0सी0 तथा अल्बेंडाजोल गोली उम्र के हिसाब से निर्धारित खुराक खिलाई गयी | इस दौरान जिले में 24 लाख 61 हजार 6 सौ 61 आबादी को दवा खिलाकर फाइलेरिया से सुरक्षित कर लिया गया है |
एक विशेष बैठक के दौरान जिला फाइलेरिया नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया दिवस, 2018-19 के अंतर्गत जनपद में 10 से 24 फ़रवरी तक एम0डी0ए0 तथा मापअप राउंड चलाकर कुल 32 लाख 47 हजार 8 सौ 50 लोगों को डी0ई0सी0 तथा अल्बेंडाजोल गोली खिलाकर फाइलेरिया से सुरक्षित करने का निर्णय लिया गया था | इसमें 10 से 14 फरवरी तक घर-घर भ्रमण करके स्वास्थ्य टीमों द्वारा दवा खिलाने का कार्य किया गया | जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 24 लाख 61 हजार 6 सौ 61 लोगों को दवा खिलाकर 75.79 फासदी की उपलब्धि प्राप्त की गयी है | अब आगामी 24 फ़रवरी तक मॉप राउंड के तहत विभाग की टीम द्वारा घर-घर भ्रमण कार्यक्रम मे दवा से वंचित लोगो को सामूहिक रूप से दवा खिलायी जायेगी | इसके साथ ही जनपदवासियों से अभियान में सहयोग हेतु दोबारा अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु जनपद व ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है | सभी लोग अपने स्तर से सहयोग करें |
फाइलेरिया मच्छर जनित रोग है, जो एक विशेष प्रकार के मच्छर क्यूलेक्स फैटिगन्स के काटने से होता है । इसके काटने के 15 दिन बाद बुखार आना तथा कुछ समय बाद शरीर के किसी भी अंग में धीरे-धीरे सूजन हो जाता है । जैसे हाथी-पांव (फीलपांव), पैरों में, अंडकोश में, हाथ में और स्तन में स्थायी सूजन का होना फाइलेरिया का लक्षण है । फाइलेरिया की दवा के खुराक के बारे में उन्होंने बताया कि डी0ई0सी0 दवा 2-5 वर्ष के बच्चो को एक गोली एवं 15 वर्ष व उससे अधिक को 3 गोली खिलाई जाती है | पेट के कीड़े की दवा एल्बेंडाजाल 2 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्ति को एक गोली खाना है | फाइलेरिया की दवा दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को, गर्भवती महिलाओं, अत्यन्त बीमार, कमजोर हृदय रोग आदि से ग्रसित रोगियों को नही खाना है |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें