लखनऊ । जियो और एयरटेल के बाद अब बीएसएनल ने भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का नया प्लान लॉन्च कर दिया है। नए प्लान का नाम ‘दिल खोल के बोल’ रखा गया है जो देश के सभी 22 सर्कल के पोस्टपेड यूजर्स के लिए है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्लान के तहत BSNL के यूजर्स रोमिंग में भी फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।
क्या है BSNL का ‘दिल खोल के बोल’ प्लान?
दिल खोल के बोल प्लान के तहत पोस्टपेड यूजर्स को 599 रुपये हर महीने देना होगा जिसके बाद वे रोमिंग में भी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि 599 वाला प्लान शुरुआती 4 महीने के लिए ही है। इसके बाद 799 रुपये देने होंगे। इस प्लान के तहत 22 सर्किल के यूजर्स को पहले चार महीने तक हर महीने 6GB डाटा मिलेगा, जिसे 4 महीने के बाद यह 3GB कर दिया जाएगा।