सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सदरपुर क्षेत्र के ग्राम अगेथुवा में एयरटेल टावर का नेटवर्क बन्द होने से एयर टेल उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अंगेथुआ, शुरखुपुरवा, बकहुआ बाजार, राधेलाल पुरवा, तुरनी, सहेलिया, पासिंनपुरवा ,बसन्तपुर, गनेशपुर आदि गांवों के एयरटेल उपभोगता परेशान रहे। क्षेत्रवासी जीतबहादुर यादव, मोहम्मद अशलम, नैमिष गुप्ता, विकेश वर्मा ,पुत्तन शाह, अजय वर्मा, सुनील वर्मा, मोहम्मद मोबीन, श्यामू ,राम हर्ष,अशोक कुमार आदि ग्रामीणों ने शिकायत की हैं।ग्रामीणों ने बताया कि नेटवोर्क बन्द होने की समस्या आये दिन बनी रहती है।समस्त क्षेत्र वासियो ने समस्या को हल कराने की मांग की है।