नई दिल्ली. मुंबई से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम और हाईजैकर्स के होने का लेटर मिलने के बाद फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। धमकीभरा लेटर फ्लाइट के वॉशरूम में रखने के आरोप में मुंबई के बिरजू किशोर सल्ला को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि वह जेट एयरवेज को बंद कराना चाहता था। ताकि जिस एयरहोस्टेस से वह एकतरफा प्रेम करता है, वह उसके पास काम मांगने आए। एविएशन मिनिस्टर मंत्री गजपति राजू ने बिरजू को नो फ्लाई लिस्ट में डालने को कहा है। उसके हवाई यात्रा करने पर हमेशा के लिए रोक लग सकती है।