लंदन: एयर चाइना की उड़ान के दौरान विमान में मिलने वाली पत्रिका के माध्यम से लंदन की यात्रा करने वाले यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि वे उन इलाकों में प्रवेश करते समय ‘सावधानी’ बरतें जिन इलाकों में ‘भारतीय, पाकिस्तानी, अश्वेत लोग’ रहते हैं. एक मीडिया के अनुसार एयर चाइना की ‘विंग्स ऑफ चाइना’ में लंदन की यात्रा संबंधी एक बड़ा ब्यौरा तैयार किया गया है .
मीडिया खबर के अनुसार विमान की पत्रिका में यह बात भी कही कि यात्रा के लिए लंदन एक सुरक्षित स्थान है, उनके द्वारा यह निर्णय भी लिया गया कि हम यात्रियों को रात में अकेले बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हैं. और महिलाएं यात्रा करते समय हमेशा किसी व्यक्ति को साथ लेकर बाहर निकलें.