श्रीनगर। कश्मीर में एक बार फिर उरी सेक्टर में एलओसी के पास आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला हुआ है। ये हमला रविवार सुबह 5:30 पर हुआ। भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। अभी वहां मुठभेड़ जारी है। इस आतंकी हमले में 17 जवान शाहिद हो गए हैं। वहीं सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया जबकि अभी भी एक आतंकी के छिपे होने की खबर है।
उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पास स्थित आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर से फायरिंग की आवाज आ रही है। वहां तीन आतंकियों के घुसने की खबर है। पुलिस से मिली आखिरी अपडेट में इस आतंकी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सेना ने अब तक चार आतंकियों को मार गिराया है। वहीं अभी भी एक आतंकी के छिपे होने की खबर है।
बता दें कि इसके पहले 10-11 सितंबर को पुंछ में अल्लाहपीर इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हो गए, जबकि एक सब इंस्पेक्टर और एक नागरिक घायल हुए हैं।
पुंछ के अलावा नौगाम सेक्टर में भी मुठभेड़ हुई, जिसमें घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को सेना ने मार गिराया। कश्मीर में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।