28 C
Lucknow
Sunday, October 6, 2024

एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स त्‍योहारों के इस सीजन में आपके लिये लेकर आया है सबसे रोमांचक ऑफर्स ताकि आप पहले से ज्‍यादा शानदार तरीके से जश्‍न मना पायें

ग्राहकों को प्रोडक्‍ट्स की चुनिंदा रेंज पर मिलेगा 12.5 करोड़ रुपये* के ईनाम जीतने का मौका

वाराणसी , 8 नवंबर 2020 : भारत के एक सबसे बड़े कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स ब्रांड एलजी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने आगामी त्‍योहारों के सीजन के‍ लिये तैयारी कर ली है। ब्रांड द्वारा ‘सेलीब्रेट ट्रैडिशन एन्‍जॉय इनोवेशन’ थीम के अंतर्गत ढेरों आकर्षक ऑफर्स दिये जा रहे हैं। इसका उद्देश्‍य ग्राहकों को आने वाले त्‍योहारों का दिल खोलकर जश्‍न मनाने में मदद करना है।

ब्रांच मैनेजर मिस्टर धर्मेन्द्र सिंह मार्केटिंग ब्रांच मैनेजर श्रुति सिंह ने वताया कि इन ऑफर्स में 12.5 करोड़ रुपये मूल्‍य के ईनाम जीतने के लिए एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर्स शामिल हैं। इसमें चुनिंदा एलजी टीवी और ब्रांड के अन्‍य प्रोडक्‍ट्स पर मर्सिडीज बेंज कार भी सम्मिलित है। होम एंटरटेनमेंट श्रेणी के लिए, एलजी इंडियाद्वारा 5-वर्ष की एश्‍योरेंस स्‍कीम (3 साल की मुफ्‍त वारंटी+3186 रुपये के भुगतान पर अतिरिक्‍त 2 साल की वारंटी) भी पेश की जा रही है। ब्रांड ओएलईडी एवं चुनिंदा यूएचडी टीवी* की खरीदारी पर नेटफ्लिक्‍स का 3 महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन भी दे रहा है। ग्राहक 91,990 रुपये का एलजी यूएचडी एआइ थिनक्‍यू टीवी और 64,990 रुपये तक के कई अन्‍य आकर्षक ऑडियो प्रोडक्‍ट्स भी जीत सकते हैं। होम एप्‍लायंस कैटेगरी में ग्राहक प्रोडक्‍ट्स की चुनिंदा रेंज पर ढेरों होम एप्‍लायंसेज उत्‍पादों को जीत सकते हैं। इनमें फ्रॉस्‍ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन्‍स, 5 स्‍टार एयर कंडिशनर्स, वॉटर प्‍यूरीफायर्स और माइक्रावेव ओवंस शामिल हैं। एलजी इंडिया द्वारा वॉ‍शिंग मशीन्‍स की चुनिंदा रेंज पर फ्री वैक्‍यूम क्‍लीनर्स एवं रेफ्रिजरेटर्स की चुनिंदा रेंज के इंटवर्टर लिनीयर कम्‍प्रेसर पर 10 साल की वारंटी की पेशकश की जा रही है। एलजी के नये वॉटर प्‍यूरीफायर खरीदने पर, ग्राहक 4,200 रुपये* के ए‍क फ्री मेंटेनेंस पैकेज का लाभ भी उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्‍त फेस्टिव ऑफर्स में एलजी के चुनिंदा प्रोडक्‍ट्स की खरीदारी पर चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 15%* के कैशबैक ऑफर्स,888 रुपये से शुरू होने वाली फिक्‍स्‍ड ईएमआइ के साथ ही ‘1 फ्री ईएमआइ*’ शामिल है।

इन ऑफर्स पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुये ….. ने कहा, ”ग्राहकों के लिये त्‍योहारों का मौसम कंज्‍यूमर टेक्‍नोलॉजी उत्‍पादों को खरीदने में निवेश करने और अपनी साल भर की जमा-पूंजी खर्च करने का सबसे अच्‍छा समय होता है। हाल ही में, हमने अपने प्रीमियम उत्‍पादों की डिमांड में तेजी देखी है। इन ऑफर्स के जरिये, हमें अपने ग्राहकों तक पहुंचने और हमारे ग्राहकों की विभिन्‍न जरूरतों को पूरा करने के लिये उनका भरोसेमंद साथी बनने के हमारे वादे को निभाने की उम्‍मीद है। ये ऑफर्स हमारे लिये ग्राहकों को एक मुश्किल समय में त्‍योहारों का खुलकर जश्‍न मनाने में मदद करने और उनके चेहरों पर मुस्‍कुराहट बिखेरने का एक प्रयास है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें