लखनऊ, एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स इंडिया ने आज भारत में अपनी 21वीं वर्षगांठ के जश्न के हिस्से के तौर पर, कई उत्पाद श्रेणियों में रोमांचक आॅफर्स की घोषणा की है। एक माह लंबे प्रमोशंस के तहत घरेलू उपकरणों, मनोरंजन और एयर कंडीशनर्स पर आकर्षक आॅफर दिये जायेंगे, जिनमें चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स से खरीदारी करने पर 7.5 प्रतिशत तक कैश बैक भी शामिल है।
यह वर्षगांठ भारतीय ग्राहकों की मांग के अनुसार खोजपरक उत्पादों को समाधानों के विकास हेतु एलजी के प्रयासों को रेखांकित करती है। इस प्रतिबद्धता के अनुसार एलजी ने एक विशेष अभियान लाॅन्च किया है। इस अभियान का विषय है ‘सेलीब्रेटिंग द न्यू’ और यह कैंपेन वर्ष 2018 के नये नवोन्मेष, नई जीवन शैली और नये भारत पर केन्द्रित है।
लखनऊ में मीडिया कर्मियों को सम्बोधित करते हुए एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स इंडिया में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय व्यवसाय प्रमुख दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें देश में अपनी 21वीं वर्षगांठ मनाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। एलजी भारत के सबसे चहेते और सम्मानित ब्रांड्स में से एक है। विगत वर्षों में हमने भारतीय उपभोक्ताओं की आवश्यकता को समझकर मजबूत उत्पाद सूची विकसित की है और कई क्षेत्रों में अग्रणी बने हैं। उत्तर प्रदेश एलजी के लिये प्रमुख क्षेत्रों में से है और हम लगातार ऐसे उत्पाद लाॅन्च कर रहे हैं, जो ऊर्जा की बचत करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुये, घरेलू उपकरण श्रेणी के उत्पादों, जैसे रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन और एयर कंडीशनर्स में इन्वर्टर तकनीक प्रस्तुत की गई है।
इसी प्रकार, हम एलजी ओएलईडी टीवी के माध्यम से ग्राहकों को टीवी देखने का सर्वश्रेष्ठ अनुभव देना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि ग्राहक एलजी की नई तकनीक अपनाएंगे और विशेष आॅफर्स की ओर आकर्षित होंगे, जो कि इस माह एलजी उत्पादों की खरीदारी पर दिये जा रहे हैं।’’
घरेलू उपकरणों पर विशेष आॅफर्स में आकर्षक बंडल सेल्स शामिल हैं, जैसे प्रत्येक एलजी डिशवाशर की खरीदी पर एलजी मोबाइल फोन्स मुफ्त और चुनिंदा साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर के साथ एलजी बेडरूम रेफ्रीजरेटर मुफ्त। और तो और, चुनिंदा वाशिंग मशीनों की खरीदी पर ग्राहकों को एलजी मिनी रेफ्रीजरेटर्स मुफ्त मिलेंगे और माइक्रोवेव तथा वाटर प्यूरिफायर्स के साथ मुफ्त उपहार मिलेंगे। एलजी की ओएलईडी या अल्ट्रा एचडी टीवी 20 प्रतिशत डाउन पेमेन्ट पर 20 ईएमआई के साथ उपलब्ध है। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड के क्रेडिट कार्ड्स से खरीदारी करने पर एलजी 75 प्रतिशत तक का कैश बैक भी दे रहा है।
एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स ऊर्जा संरक्षण पर प्रमुख रूप से केन्द्रित है और कंपनी ऐसे उत्पाद विकसित करती है, जो ऊर्जा की बचत करते हैं, बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और संुदर भी होते हैं। एलजी ऐसा पहला ब्रांड है, जिसने घरेलू उपकरणों की संपूर्ण श्रंृखला में इनवर्टर तकनीक को अपनाया है।