28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

एलजेपी के साथ गठबंधन पर बीजेपी में बगावत?

Ram-Vilas-Paswan-keeps-all-guessing-on-alliance

 

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-एलजेपी के गठबंधन की चर्चाओं के बीच बीजेपी के अंदर बगावत के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रामविलास पासवान को अवसरवादी बताते हुए इस संभावित गठबंधन का विरोध शुरू कर दिया है। पार्टी नेताओं पर हमला करते हुए चौबे ने कहा, ‘मैं कोर कमिटी का सदस्य हूं, लेकिन मुझसे गठबंधन पर कोई राय नहीं ली गई है।’ चौबे ने कोर कमिटी के फैसले का हवाला दिया है जिसमें आरजेडी और एलजेपी से समझौता नहीं करने पर सभी ने मुहर लगाई थी। उन्‍होंने कहा कि इस मामले पर वह अपनी नाराजगी पार्टी के बड़े नेताओं को बता चुके हैं।

पढ़ें खबरः मोदी+पासवान से किसे नफा, किसे नुकसान 

वहीं दूसरी तरफ 12 साल पहले गुजरात में दंगों के बाद एनडीए से अलग होने वाले लोकजनशक्ति पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान एनडीए में वापसी को बेकरार दिख रहे हैं। अब बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी का दामन थामने में कोई बुराई नजर नहीं आ रही है। रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान आज शाम हो सकता है।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें