दीपक ठाकुर:NOI।
ओएसडी राजीव कुमार ने ये बता दिया कि अगर विभाग में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो विभागीय घाटा मुनाफे में बदला जा सकता है।किराए की सम्पत्ति को लेकर चलाये जा रहे अभियान में जो राजस्व वसूल किया जा रहा है वो इसी की एक बानगी भर है।12 मार्च से निरंतर एलडीए रेंट विभाग अपना कार्य मुस्तयदी के साथ कर रहा है बकायेदारों की लंबी लिस्ट की पड़ताल और उस पर कार्यवाही आये दिन की जा रही है।
ठाकुर गंज की नेपियर रोड कालोनी हो या बटलर कालोनी की कार्यवाही हो सभी जगह रेंट विभाग की टीम ने ओएसडी राजीव कुमार के निर्देश का पालन कर अपने काम को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। अभी भी अनुभाग द्वारा नोटिस चस्पा किये जाने और बेदखल किये जाने की कार्यवाही भी बदस्तूर जारी है जो आगे भी रहेगी।
इसी कड़ी में आज दिनांक 23/4/2018 को रेंट अनुभाग द्वारा 49,640 रुपये जमा कराया गया।आज बेदख़ली के 5 नोटिस चस्पा किये गए।12 मार्च 2018 से कुल 613 सम्पतियों के सापेक्ष कुल धनराशि 1,04,30,407 रुपये रेंट अनुभाग द्वारा जमा कराया गया है।