28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

एलपीसीपीएस ने मनाया ओरिएंटेशन डे

लखनऊ,गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संस्थापक प्रबन्धक डाॅ0 एस पी सिंह, डायरेक्टर गरिमा सिंह, डायरेक्टर हर्षित सिंह और कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डाॅ0 एल एस अवस्थी उपस्थित रहे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कॉलेज की तमाम योजनाओं से छात्रों को रूबरू कराया गया। डाॅ0 एसपी सिंह ने बताया कि किस तरह लखनऊ पब्लिक कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज लगातार अपनी गुणवत्ता में सुधार के नए आयाम रच रहा है, और उत्तर प्रदेश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों की दौड़ में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज का अगला कदम नैक की ए ग्रेड कॉलेज श्रेणी में प्रवेश करना है। और हम कोरोना की चुनौती से उबर करके वापस अपनी नई रफ्तार पकड़ने के लिए कार्यरत हैं। कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डाॅ0 एलएस अवस्थी ने कहा कि आज हमारे कॉलेज के पढ़े हुए बच्चे विश्व भर में अपनी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। और हमारा कॉलेज सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा व उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म्स मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें