नई दिल्ली, एजेंसी । जिस तरह एलोवेरा स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, उसी तरह त्वचा के लिए भी इसके कोई कम फायदे नहीं है। एलोवेरा जेल से फेशियल किट बनाकर आप पल भर में दमकती त्वचा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने की विधि।
जानें क्लीनजर और स्क्रब बनाने की विधि
एलोवेरा जेल की फेशियल किट तैयार करने के लिए सबसे पहले दो चम्मच एलोवेरा जेल के साथ एक चम्मच गिलीसरीन मिलाएं और चेहरे पर मलें। थोड़ी देर के लिए मलते रहें और फिर गीले मुलायम रुमाल से इसे पोंछ दें।
दूसरे स्टेप में इसका स्क्रब तैयार करें। स्क्रब बनाने के लिए एलोवेरा जेल में कच्चा दूध, चावल का आटा और नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण से चेहरे पर स्क्रब करें। स्क्रब हो जाए तो अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। इससे रोम छिद्र खुल जाएंगे।
ऐसे बनाएं फेस पैक
तीसरे स्टेप में आपको स्टीम लेनी है। अपनी सहूलियत के अनुसार एक बर्तन में गर्म पानी भरें और स्टीम लें।
चौथे स्टेप के लिए दो चम्मच शहद, दो विटामिन ई की गोलियां और दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इससे हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें।
इसके आखिरी स्टेप में आपको फेस पैक बनाना है। इसके लिए चंदन पाउडर, गुलाब जल और एलोवेरा जेल की मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद साफ कर लें।