28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

एल .पी .एस. एवं एम .एस. डी. विद्यालय में परीक्षा फल एवं पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रिख / अट्ठासी हजार ऋषि-मुनियों की तपस्थली एवं महर्षि दधीचि की दान स्थली वाले आरण्य क्षेत्र में यहां के निवासी एक प्रमुख समाजसेवी द्वारा क्षेत्र के निर्धन एवं दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित की जा रही शिक्षण संस्थाओं में परीक्षाफल घोषित किया गया इस अवसर पर छात्र/छात्राओं की मेहनत और योग्य शिक्षकों के कठिन परिश्रम से सत प्रतिसत परीक्षा फल देखकर शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक ने सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि कस्बा मिश्रित में यहां के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता आलोक शुक्ला द्वारा निर्धन बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु चलाया जा रहा है एम.एस.डी. पब्लिक स्कूल के योग्य शिक्षकों के कठिन परिश्रम और छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत जहां रंग लाई है वहीं शत-प्रतिशत परीक्षा फल आने से सबके चेहरे खिल उठे हैं इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है इस विद्यालय के छात्र क्रमशः शिवसेवक पाल ,संजना ,सत्यम तिवारी ,अनामिका यादव, अनुराधा देवी ,हिमांशू , अवनीश मौर्य ,शिवांगी राजवंशी ,राम पाण्डेय , राजकुमार मौर्य ,शिवा मिश्र ,साहिबा बानो , ने जहॉ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं यश त्रिपाठी ,उन्नति मिश्रा, शिवपूजन पाल ,क्षितिज मिश्र ,आकृति मिश्रा , शोभा देवी ,शहरुब अली ,ज्ञान प्रकाश शर्मा ,महेक मिश्रा ,बृजेश कुमार ,सिमरन देवी ,अभिषेक मौर्य , शीतल मिश्रा ,ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है प्रियांशी देवी ,ललित तिवारी ,भूपेंद्र तिवारी ,अजय गुप्ता ,सूरज भोजवाल ,पवन मिश्र ,विकास कुमार , श्याम पाण्डेय ,प्रियंका राजवंशी ,विनय कुमार , शिवांशी यादव, ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है । विद्यालय के शिक्षण सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र सचिन कुमार ,सिमरन देवी, अभिषेक मौर्य ,एवं विद्यालय के गणतंत्र दिवस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में डोली विश्वकर्मा ,खुशबू गौतम ,कोमल देवी, साधना मौर्य ,सिमरन देवी ,विनय कुमार ,अभिषेक मौर्य ,सूरज सिंह ,अभिषेक कुमार ,अनुराग सिंह ,राम पाण्डेय ,गुलफ्शा खातून ,रेशमा पाल , ने नाटक एवं स्वागत गीतों में भाग लेकर हमेशा बिद्यालय का सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक आलोक शुक्ला ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए क्रमानुसार सभी छात्र /छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । वहीं विद्यालय के कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद तिवारी, प्रधानाचार्य शिवबालक मिश्र , शिक्षक लालता प्रसाद , आशीष मिश्र, अनुज मिश्र, जावेद मिर्जा ,सपना शुक्ला ,अलका तिवारी ,रानी तिवारी , कृष्णा पाण्डेय ,प्रताप शंकर पाण्डेय ,आदि ने भी सभी छात्र / छात्राओं को अपना अमूल्य आशीर्वाद प्रदान किया । इसी तरह एल.पी.एस. हायर सेकेंडरी स्कूल किशुनपुर के विद्यालय का भी परीक्षा फल शत-प्रतिशत ही रहा विद्यालय में आस्मा , मानसी ,सलोनी ,खुशनुमा ,मोनिका ,सुमित पाल, निर्देषि वैश्य ,प्रिया वर्मा ,आदर्श वैश्य, ज्ञानेंद्र सिंह , मिथिलेश कुमार ,ने जहॉ प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीं सहरोज ,अन्नू ,शाहिल, शिवा पाल, प्रेमवती, सत्यम कुमार, पूजा देवी ,सिमरन ,अनुराधा, मोहम्मद हारुन ,रवि श्रीवास्तव, ने व्दितीय स्थान प्राप्त किया है मुस्कान ,पीयूष ,काजल ,रोहित राठौर, नित्या वर्मा , आयुष कुमार, इमरान अली ,ज्योति देवी ,रिमझिम , शिखा शुक्ला, रवि गौतम ,ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।वहीं विद्यालय कि मीनू देवी ,ज्योति श्रीवास्तव , अनामिका गौतम ,ने बिद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज करायी है इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ने सभी छात्र /छात्राओ का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया वही शिक्षक राजेश मिश्र ,दीपेंद्र मिश्र,
अंबिका लाल ,अवनीश शुक्ल , सुमित त्रिपाठी ,च सैयदा खातून, शिवांगी यादव, खुशबू यादव, सुचिता त्रिपाठी ,अमिता मिश्रा, सीता त्रिपाठी ,आदि सभी ने छात्र / छात्राओं को अपना अमूल्य आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस अवसर पर दोनों विद्यालय के प्रबंधक आलोक शुक्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालयों में अनुशासित शिक्षा के साथ-साथ संस्कारित विद्यार्थियों का निर्माण करना ही हमारी संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य है छात्र / छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिभा चयन एवं सामान्य ज्ञान के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा की भी व्यवस्था भी दोनो संस्थाओं में संचालित करायी जा रही है एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज में अपना उचित स्थान बना कर क्षेत्र व देश का गौरव बन सकता है दोनों विद्यालयों का परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा यह परिणाम छात्र / छात्राओं और उनके अभिभावकों के सहयोग तथा शिक्षकों के कठिन परिश्रम का फल है जिसका संपूर्ण श्रेय हमारे दोनो विद्यालयों के योग्य शिक्षकों को जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें