28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

एल. पी. एस ने ऑनलाइन एक्सटेम्प्रे स्पीच प्रतियोगिता आयोजित की

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज ने ज़ूम प्लेटफार्म पर इंटरब्रांच ऑनलाइन एक्सटेम्प्रे स्पीच प्रतियोगिता चार ग्रुप्स में आयोजित किया | ग्रुप ‘ए’ (प्राइमरी विंग) में गोमती नगर शाखा के तेजस्वी सिंह विजेता एवं आनंद नगर शाखा के सिद्धांत मिश्रा उपविजेता रहे | ग्रुप ‘बी’ (जूनियर विंग) में सीतापुर शाखा की दिवा अग्रवाल विजेता एवं माधोगंज शाखा की दक्षा रस्तोगी उपविजेता तथा ग्रुप ‘सी’ (कक्षा 9 और 10) में गोमती नगर शाखा के अदम्य सिंह विजेता तथा बी-ब्लाक राजाजीपुरम शाखा की कोकब उपविजेता रहीं | इसके अतिरिक्त ग्रुप ‘डी’ (कक्षा 11 और 12) में आम्रपाली शाखा के सलूशा विजेता एवं लखीमपुर शाखा की दिया सिंह उपविजेता रहीं |
प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेताओं को संस्था की ओर से इ-सर्टिफिकेट (प्रशस्ति पत्र) जारी किये जायेंगे |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें