लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज ने ज़ूम प्लेटफार्म पर इंटरब्रांच ऑनलाइन एक्सटेम्प्रे स्पीच प्रतियोगिता चार ग्रुप्स में आयोजित किया | ग्रुप ‘ए’ (प्राइमरी विंग) में गोमती नगर शाखा के तेजस्वी सिंह विजेता एवं आनंद नगर शाखा के सिद्धांत मिश्रा उपविजेता रहे | ग्रुप ‘बी’ (जूनियर विंग) में सीतापुर शाखा की दिवा अग्रवाल विजेता एवं माधोगंज शाखा की दक्षा रस्तोगी उपविजेता तथा ग्रुप ‘सी’ (कक्षा 9 और 10) में गोमती नगर शाखा के अदम्य सिंह विजेता तथा बी-ब्लाक राजाजीपुरम शाखा की कोकब उपविजेता रहीं | इसके अतिरिक्त ग्रुप ‘डी’ (कक्षा 11 और 12) में आम्रपाली शाखा के सलूशा विजेता एवं लखीमपुर शाखा की दिया सिंह उपविजेता रहीं |
प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेताओं को संस्था की ओर से इ-सर्टिफिकेट (प्रशस्ति पत्र) जारी किये जायेंगे |