लखनऊ,डायरेक्टर हर्षित सिंह के दिशा निर्देशन में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज ने सीजन -1 करियर टॉक सीरीज की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत आज के वेबिनार में “विश्व के चर्चित विश्वविद्यालयों में प्रवेश विषय पर” हार्वर्ड लॉ स्कूल की पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर हीथर वेलिक से कक्षा – 9 से 12 के करीब 300 छात्र – छात्राओं ने सवांद स्थापित किया | हर्षित सिंह के इस प्रयास से बच्चों को करियर चुनने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी | आज के सेशन में यह चर्चा हुई कि भविष्य में करियर के विकल्प क्या – क्या और कहाँ – कहाँ हैं , देश – विदेश के कौन – कौन से विश्वविद्यालय हैं जहां आपको अपनी रूचि का करियर चुनने का मौका मिलेगा | एल पी एस इस करियर टॉक सीरीज को पूरे सत्र जारी रखेगा |