28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

एल-वन अस्पताल सी०एच०सी० बिछिया का डी0एम0 ने किया औचक निरीक्षण

शमी खान

मरीजों हेतु समस्त सुविधायें उपलब्ध कराने व परिषर में साफ-सफाई रखने के निर्देश

मरीजों को नहीं होनी चाहिए किसी भी प्रकार की असुविधाः-डीएम

उन्नाव 31 अगस्त ।जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा सोमवार को विकासखंड बिछिया में बने एल-वन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड के कोविड हेल्प डेस्क पर थर्मल, स्कैनर व पल्स ऑक्सीमीटर सभी उपलब्ध पाया गया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर/अस्पताल कर्मी सभी उपस्थित पाए गये। अस्पताल के परिसर, कमरों एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ समय-समय पर सेनेटाईजर भी करायें और मरीजों की सुविधा के लिए पेयजल, बिजली आदि व्यवस्थायें सुचारू रखें तथा पर्याप्त मात्रा में गैस सेलेन्डर, पीपी किट, चादर, मास्क, ग्लब्स, चश्मे आदि की उपलब्धता बनायें रखेें। मरीजों कि चादरों को नियमानुसार समय से बदले जायें। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एल.1 अस्पताल में भर्ती मरीजों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने पर मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था ठीक है तथा चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच की जाती है, साथ ही समय पर गुणवत्तायुक्त नाश्ता, लंच एवं भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि खाने की गुणवत्ता बेहतर बनाये रखें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था के साथ स्टोर रूम में पीपी किट, मास्क, गैससेलेन्डर, चादर, चश्मे आदि की उपलब्धता को देखा तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार को निर्देश दिये कि समय-समय पर एल 01 का निरीक्षण करें और अस्पताल में चिकित्सक, नर्स, अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारियों की उपस्थित, सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें तथा मरीजों को दिये जाने वाले भोजन आदि की गुणवत्ता पर नजर रखें और एल.1/एल.2 अस्पताल एवं समस्त सीएचसी/पीएचसी के चिकित्सक, नर्स, वार्डव्याय, अन्य स्वास्थ्य व सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता पर आइवरमेक्टिन दवा का वितरण करायें।
इस अवसर पर उन्होंने बिछिया सहित समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम्बुलेन्स की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को लाने लेजाने हेतु एम्बुलेन्स की व्यवस्था को सुदृढ़ रखे इसमें किसी तरह की लाॅपरवाही क्षम्य नही होगी। अगर किसी तरह की एम्बुलेन्स समस्या आती है तो शीघ्र ही मुख्य चिकित्साधिकारी मुझे अवगत करायें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार, सी0एम0एस0 सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें