सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में बीते दिवस आई प्रतिष्ठित कंपनी ट्रिनिटी आई टी ग्लोबल सर्विसेज में रु0 2.00 लाख वार्षिक पैकेज पर 22 छात्रों को नौकरी मिली ।
मिली जानकारी के अनुसार एम बी ए द्वितीय वर्ष के छात्र एवं छात्राओं का ग्रुप डिस्कशन एवं हुये चरणबद्ध तरीके से पर्सनल इंटरव्यू के बाद सफल हुए 22 छात्र का छात्रों का चयन किया गया । सभी चयनित छात्रों को यूएस स्टाफिंग प्रोसेस के लिए चयनित किया गया। जिसमें अंग्रेजी भाषा में निपुणता एवं कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वोपरि है इन सभी प्रक्रिया में सफल होने के पश्चात शैलेंद्र कुमार सिंह, संजना कुमार ,रितु सिंह ,हरिओम ,कृष्णा श्वेता गौर ,सपना गुप्ता ,सतीश श्रीवास्तव, श्री शर्मा ,मिलन सोनकर, पंकज प्रसाद ,शैलेंद्र कुमार ,अजीता श्रीवास्तव ,शिवांगी मिश्रा, आकांक्षा विश्वकर्मा ,नीतू दुबे, ईशा गुप्ता आदि बाइस छात्रों को नियुक्ति पत्र दिये गये । नियुक्त पत्र पाने के बाद सभी प्रतिभागी छात्रों के घरों घरों में खुशी का माहौल है सफल हुये नियुक्ति पाये छात्रों को संस्था के निदेशक ने बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की है।