कल सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि इटावा में अवैध खनन परिवहन जोरों से चल रहा है।
*मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद कल टीटी चौकी ने प्रभारी ने 7 ट्रकों के ओवरलोडिंग के चालान काटे थे।*
*न्यूज़ वन इंडिया की खबर का असर,एसएसपी के आदेश पर सख्त हुई उदी मोड़ चौकी पुलिस।अवैध खनन परिवहन पर नकेल कसने के लिए चलाया सर्च आपरेशन।*
*अवैध खनन परिवहन में यूपी .एमपी बॉर्डर पर स्थित उदी मोड़ चौकी पर आए दिन आरोप लगता है कि अवैध खनन परिवहन को पास करने में उदी चौकी इटावा की अहम भूमिका रहती है।*
*इसकी पड़ताल करने के लिए रात 2 बजे न्यूज़ वन इंडिया की टीम उदी यूपी एमपी बॉर्डर पर सटी उदी मोड़ चौकी पहुंची।*
*उदी मोड़ चौराहे पर 2 सिपाही समेत एस.आई नितेन्द्र कुमार वशिस्ठ मुस्तैद थे।*
*मुस्तैद पुलिस मध्य प्रदेश से आने वाले सभी ट्रकों को चेक कर रही थी और जो ट्रक ओवरलोड पाए गए उनको चौकी पर खड़ा करा लिया।ज्यादातर ट्रक ओवरलोड थे इसी को चलते एस.आई नितेन्द्र कुमार वशिस्ठ ने 6 ट्रक को पकड़ा और विधिक कार्यवाही करने की बात कही।*