दीपक ठाकुर:NOI।
जैसा कि हम सभी जानते है कि मोहर्रम की शुरुआत हो चुकी है जुलूसों के निकलने का दौर भी जारी में ऐसे में शांति व्यवस्था पर कोई चोट ना करे इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है ये बात खुद एसएसपी लखनऊ क्लानिधि नैथानी ने मीडिया को बताई है।सुरक्षा को लेकर उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर सारी तैयारी की जा चुकी है।
उनका कहना कि
12 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी आरएएफ की तैनाती के साथ लोकल इंटेलिजेंस से भी काफी मदद ली जा रही है। वही दूसरी तरफ सूचना तंत्र को काफी मजबूत किया गया है।आधुनिक उपकरण में ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।60 चौराहो पर 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे संवेदनशील क्षेत्रों पर नज़र रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूरे एरिया को 5 ज़ोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है जिसके प्रभारी अलग अलग हैं और कोशिश यही रहेगी कि लोगो को अपने साथ इन्वॉल्व करके मोहर्रम को शान्ति पूर्वक तरीके से निपटाया जाए।
उन्होंने कहा कि फोर्सेज को ब्रीफ कर दिया गया है और उनको हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि कहीं से किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।