नशीली दवा के साथ पकड़ा गया युवक।
शरद मिश्रा”शरद”
पलिया कलां खीरी:NOI- भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी द्वारा दोपहर लगभग एक बजे एक नेपाली युवक को 615 नशीली नाईट्रावेट – 10 टेबलेट सहित कस्टम कार्यालय गौरीफंटा के पीछे जंगल से पकड़ लिया ।
39वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव अहलूवालिया ने बताया कि खुफिया तंत्र को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलिया के एक मेडिकल स्टोर से एक नेपाली व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित दवाई नेपाल ले जाने वाला है , तत्काल एक पार्टी बताये हुए जंगल में पहुँचाई गयी । तभी एक नेपाली व्यक्ति जंगल के रास्ते से आते हुए दिखाई दिया जिसे रोककर पूछताछ की गई और तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से 615 प्रतिबंधित नशीली दवाई नाईट्रावेट -10 पकड़ी गयी । पकड़े गये व्यक्ति का नाम चक्र बहादुर कुंवर , उम्र 21 वर्ष, वार्ड नं 5 , कृष्णपुर , कंचनपुर ,नेपाल है जिसे कागजी कार्रवाई के बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस स्टेशन गौरीफंटा के सुपुर्द कर दिया गया ।