जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी के साथ न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
(१) रिजर्व बैंक की गाइड के अनुसार₹25000 से ज्यादा मुद्रा ना तो नेपाल जा सकती है और ना नेपाल से इंडिया में आ सकती है
नेपालगंजरोड रुपैडिहा थाना रुपईडीहा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने दो डीसीएम गाडियो से भारी मात्रा मे भारती व नेपाली मुद्रा बरामद किया है। कागजात न दिखा पाने के कारण रूपयो को सीज कर दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने बताय कि भारत नेपाल सीमा पर लगे अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट बैरियर पर आर्दश संहिता के अनुपालन व लोक सभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे बैरियर पर नेपालगंज से रूपईडीहा की ओर आ रही डीसीएम नम्बर यू पी 40 टी 8787 को जवानो रोक कर जब ड्राइवर नूरूद्दीन पुत्र जाकिर खाॅ निवासी मोहल्ला पुरानी बजार नानपारा की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3,29,0,30 भारतीय मुद्रा बरामद हुई। इस संबंध मे जब कागजात मांगे तो गाडी के ड्राइवर कोई कागजात नही दिखा सका। इसी प्रकार दूसरी डीसीएम नम्बर यू पी 40 टी 3030 को पुलिस टीम ने रोक कर जब तलाशी ली तो उपरोक्त गाडी के ड्राइवर रहीस पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम सबुना थाना रुपईडीहा के कब्जे से 42000 रूपये भारतीय तथा 2, 00000 रूपये नेपाली मुद्रा बरामद हुई इस ड्राइवर के पास भी कोई कागजात नही थे। थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने दोनो ड्राइवरो को बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद के इस समय केवल 50 हजार रुपए से अधिक रूपये लाना व ले जाना प्रतिबंधित है। उन्होंने यह भी बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाईड के अनुसार 25 हजार रुपए भारतीय मुद्रा से अधिक न तो नेपाल जा सकती है और न ही आ सकती है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक उमाकांत मिश्र , का0 रंजय लाल साहनी , का0 आलोक विक्रम सिंह, महिला का0 अनामिका यादव, महिला का0 सरिता यादव व 42 वी वाहिनी एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार गाल्टा व आ0 सा0 रामकेश तथा आ0 सा0 राकेश कुमार सामिल रहे।