नानपारा बहराइच (सरफराज अहमद)
सषस्त्र सीमा बल मुख्यालय नानपारा में सन्दीक्षा समारोह का आयोजन जिसमे विषेषतयः महिला स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सा षिविर भी लगाया गया जिसमे महिला और पुरूषों का परिक्षण करके उन्हे आवष्यक दिषा निर्देंष एवं मुक्त दवाएं दी गयी, षिविर का उद्घाटन एस0एस0बी0 की वाहिनी की सन्दीक्षा अध्यक्ष सुनीता और पूजा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया और इस मौके पर सन्दीक्षा के सदस्यों और उपस्थित सदस्यों को सन्दीक्षा के उद्देष्य बताये। षिविर में महिला एवं प्रसूति रोग विषेषज्ञय डा0 शुभा बाल रोग के बारे में जानकारी देते हुए उससे बचाव के उपाय बताये तथा सैकड़ों लोगों का परिक्षण करके उन्हे दवाएं दी इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।