o 35 वर्षों से अधिक का किडनी ट्रांसप्लांट का अनुभव
o अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ के किडनी ट्रांसप्लांट विभाग का करेंगे नेतृत्व
लखनऊ 1 सितम्बर 2020, एसजीपीजीआई (संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ) के पूर्व प्रोफेसर व हेड नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांटए प्रो० अमित गुप्ता ने अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ में बतौर निदेशक व प्रमुख नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट पद ग्रहण किया है। अब से वे अपोलो हॉस्पिटल लखनऊ की किडनी ट्रांसप्लांट टीम का नेतृत्व करेंगे।
प्रो० गुप्ता वर्ष 1987 में एसजीपीजीआई में नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए। उन्होंने एम्स दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की और साथ ही नेफ्रोलॉजी गाइस हॉस्पिटल लंदन तथा टोरंटो हॉस्पिटल कनाडा में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रो० गुप्ता पूर्व में प्रेजिडेंट इंडियन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी प्रेजिडेंट पेरिटोनियल डायलिसिस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया भी रह चुके है। उन्होंने वर्ष 1993 में एसजीपीजीआई में सीएपीडी कार्यक्रम की शुरुआत की जो कि दक्षिण एशिया में सीएपीडी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है।