सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला/NOI-यूपी के जिला सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर वांछित/ वारंटी /पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी चलाया गया।जिससे अधिकारी के अनुपालन में थाना अध्यक्ष अटरिया द्वारा तत्परतापूर्वक अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तलाश में दबिश दी गई, जिसमें दिनांक 17- 2-18 को थाना स्थानीय के ग्राम रायपुर कुंवरपुर निवासिनी श्रीमती मायावती पत्नी श्री महादेव द्वारा अभियुक्तगण सुरेश पुत्र मल्ली पासी राम पुत्र मल्ली पासी सुनना पुत्र मेवा पासी निवासीगण के विरुद्ध खुद के घर में घुसकर मारपीट करने वाला गालियां देने वाला जान से मारने की धमकी के संबंध में थाना अटरिया पर मु.अ. स. 16/18 धारा 452 /323/ 504/ 506 ipc के तहत पंजीकृत कराया गया था. तब से वांछित चल रहे अभियुक्त गण उपरोक्त की तलाश की जा रही थी. आज दिनांक 18-02-2018 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण के घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त सुरेश और सूल्ला घर पर ही मौजूद थे पुलिस टीम को आता देख कर जीतने का प्रयास करने लगे परंतु तत्परता पूर्ण कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को पकड़ लिया गया बाल अपचारी सुला ने अपनी उम्र 15 वर्ष बताई और प्रमाण के रूप में आधार कार्ड प्रस्तुत किया जिससे जन्म तिथि 18 से कम है जिसके अनुसार वह नाबालिक है जब उनसे पंजीकृत अभी योग वह घटना के बारे में पूछा गया तो गलती की माफी मांगने लगे जिससे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल सुधार गृह भेज दिया गया थाना अटरिया द्वारा वांछित चल रहे हैं अभियुक्तगण को जेल भेजा गया जिससे वादिनी मुकदमा हुआ गांव की जनता में सुरक्षा भावना व्याप्त है इस उक्त कार्य की क्षेत्रीय जनता द्वारा पुलिस की प्रशंसा की जा रही है इस सराहनीय कार्य में थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, SI राजेश सिंह, का. सुरेंद्र सिंह, का. राम कृष्ण जी शामिल थे. शेष अभियुक्त रामू की तलाश की जा रही है