न्यूज़ वन इण्डिया बहराइच से सैफ अली व शफिउल्लाह की रिपोर्ट
covid -19 जैसी महामारी में अपनी सहायता से लोगों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश में सी ओ सिटी त्रयम्बक नाथ दुबे करते नजर आते रहते हैं। कभी माइक द्वारा तो कभी पैदर गस्त करके हमेशा जनता को जागरूक करते आये है कि सब अपने घरों में रहे और सुरछित रहे यहा तक कि सी,ओ,सीटी ने कई बार गरीब लोगों को मास्क और खाने पीने की चीज़ देते नजर आए है ! उन्होंने कई बार दुकानों में जाकर उन लोगों को मास्क लगाने की और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी।
आज एस,पी,डॉ, विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन अनुसार में सी,ओ,सिटी, और एस.ओ सिटी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा COVIDー19 से बचाव हेतु मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि के प्रति जागरूक किया गया।