28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

एसबीआई ग्रुप ने 15 शहरों में ‘एसबीआई ग्रीन मैराथन’ के तीसरे संस्करण की घोषणा की 15 सितंबर को लखनऊ में होगा इस मैराथन का पहला इवेंट

एसबीआई ग्रीन मैराथन के पहले दो संस्करणों की बड़ी सफलता के बाद, देश के सबसे बड़े वित्तीय सेवा समूह एसबीआई समूह ने इसके तीसरे संस्करण को लॉन्च किए जाने की घोषणा की है। हरित भविष्य के लिए जागरूकता फैलाते हुए इस वित्तीय वर्ष में, एसबीआई समूह देश के 15 शहरों में इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। एसबीआई ग्रुप 15 सितंबर को लखनऊ में 5, 10, 21 किलोमीटर की उद्घाटन मैराथन दौड का आयोजन करेगा। जीरो अपशिष्ट वाले एसबीआई ग्रीन मैराथन के इस तीसरे संस्करण में लगभग 1 लाख प्रतिभागी होंगे जो एक स्वच्छ व पर्यावरण हितैषी समाज के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक साथ दौड़ेंगे। एसबीआई ग्रीन मैराथन की इंश्योरेंस हेल्थ पार्टनर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस होंगी जबकि एसबीआई लाइफ और एसबीआई म्यूचुअल फंड भी इसमें अहम योगदान दे रहे हैं। 15 शहरों में आयोजित होने जा रही इस मैराथन का पहला इवेंट 15 सितंबर, 2019 से लखनऊ में शुरू होगा, इसके बाद गुवाहाटी, मुंबई, बेंगलुरु, नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, जयपुर में मैराथन के बाद 1 मार्च 2020 को चंडीगढ़ में समापन होगा। एसबीआई ग्रीन मैराथन के लिए रन कैटेगरी 5, 10, 21 किलोमीटर की होगी। एसबीआई के डीएमडी (एचआर) और सीडीओ श्री आलोक कुमार चैधरी ने कहा, ‘पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए एक गहरी प्रतिबद्धता के साथ, हम एसबीआई ग्रीन मैराथन के तीसरे संस्करण के साथ एक और पडाव तक पहुंचते हुए प्रसन्न है। इस आयोजन को 2 साल हो गए हैं और हम एसबीआई की ओर से उन सभी हितधारकों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने पिछले दो संस्करणों को यादगार और सफल बनाया। हम, एक बार फिर एक स्वच्छ व स्वस्थ भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिला कर दौड़ने का आह्वान करते हैं। ग्रीन मैराथन की थीम ‘रन फॉर ग्रीन’ थीम यह बताती है कि इसमें भाग लेने वाला हर शख्स हरियाली धरती की तरफ कदम बढने वाला पर्यावरण का एक रक्षक है। स्वच्छ और हरियाले शहर को बढ़ावा देने के लिए हर धावक को आॅर्गेनिक टी-शर्ट दिए जाएंगे। यहां तक कि धावक के बिब (नंबर लिखे कपड़े) में भी बीज शामिल होंगे जो मैराथन के बाद लगाए जा सकते हैं। यही नहीं, मैराथन के आयोजन में बैंक की ओर से उपयोग ली गई अधिकांश सामग्री बायोडिग्रेडेबल और रीसाइक्सेबल सामग्री है, जो इसे जीरो वेस्ट इवेंट बनाती

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें