सुप्रीम कोर्ट के ओर से एससी एसटी एक्ट के प्रावधानों में किए गए बदलावों को लेकर सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद के तहत शहर में दलित संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहर में वाहन रैली निकाल कर व्यापारियों से सहयोग मांगा। इधर, सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल रखने का एलान किया। वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई। इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस निर्णय से समूचे दलित वर्ग में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। एससी एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में रविवार को साइंस पार्क में दलित समाज के विभिन्न संगठनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारत बंद के दौरान पाली में सभी व्यापारियों का सहयोग लेने का निर्णय लिया। इसके बाद सभी प्रतिनिधियों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से वाहन रैली निकाल पेंफ्लेट बांट कर सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद कर भारत बंद में उनका सहयोग देने का निवेदन किया। इस मौके पर एनके राजा, डीआर सागर, कन्हैयालाल चौहान, राजेंद्र घावरी, कन्हैयालाल परिहार, रतन उदेश, बाबूलाल आर्य, राकेश पंवार, मोहर राजू, मदनलाल तेजी, मोनू मेघवाल, मोहित सोलंकी, घनश्याम दमामी, दिनेश पंवार, प्रकाश चौहान सहित कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
डॉ. अंबेडकर प्रगतिशील युवा संस्थान राजस्थान की बैठक में लिया ज्ञापन देने का निर्णय : डॉ. अंबेडकर प्रगतिशील युवा संस्थान राजस्थान की बैठक रविवार को अंबेडकर भवन में प्रदेशाध्यक्ष कन्हैयालाल परिहार की अध्यक्षता मेंं संपन्न हुई। प्रवक्ता मनोहर बोस ने बताया कि बैठक में संस्था सचिव प्रकाश मेघवाल ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही कोषाध्यक्ष शंकरलाल ने वित्तीय वर्ष 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 तक आय व्यय का ब्योरा पेश किया। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के एससी एसटी फैसले पर रोष जताते हुए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इस मौके पर भंवरलाल नारवाल, जीवराज चौहान, वीरेंद्र मेघवाल, दुर्गाराम आर्य, जमुना परिहार, राहुल परिहार, बद्री बोस मौजूद रहे।
भारत बंद काे लेकर निकलेगी रैली : डॉ अंबेडकर यूथ क्लब की बैठक कार्यालय भवन में संपन्न हुई। कार्यकारी अधिकारी महावीरसिंह भाटी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट में किए गए बदलाव के विरोध में क्लब की ओर से रैली सोमवार सुबह 8 बजे शिवाजी सर्किल से अंबेडकर सर्किल, गांधी मूर्ति, भैरुघाट होते हुए सर्राफा बाजार, सूरजपोल, लोढा स्कूल होते हुए व्यास सर्किल, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, नवलखा रोड होते हुए रैली निकाली जाएगी। बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेमाराम हटेला, किरण कुमार, महेंद्र चाड़वास, अशोक मौर्य, प्रताप हटेला, तुलसाराम, जगदीश चौधरी, जयप्रकाश मौर्य, घेवर गोदावत, ललित मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली
चंडावल | ग्राम में एसटी-एससी वर्ग के लोगों सहित युवाओं ने एकत्रित होकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली तथा सोमवार को बंद रखने का आह्वान किया गया। इस मौके पर भगवतीप्रसाद चौहान वकील, हुकमीचंद, महेंद्र बालेटिया, मुंशी प्यारेलाल, सुरेंद्र मेघवाल आदि मौजूद थे।
रायपुर मारवाड़. स्थानीय नगर में रविवार को दलित समुदाय के लोगों ने पैदल मार्च निकाला। इससे पूर्व रायपुर, गिरी, बिराठिया , झूठा, पिपलिया कलां आदि गांवों के दलित समुदाय के लोगों की ग्राम पंचायत परिसर रायपुर में आयोजित बैठक हुई, जिसे विकास नायक, उत्तमचंद खींची आदि ने संबोधित किया और सोमवार को रायपुर बंद का आह्वान किया गया। पैदल मार्च गणेश दरवाजा, पंसारियों की पोल, जामा मस्जिद, नया बस स्टैंड, कुरैशियान मोहल्ला व झूठा गली होकर मेला चौक पहुंचा। यहां से वाहनों में बैठक युवक हरीपुर पहुंचे और वहां भी रैली निकाली। इस दौरान महावीर खींची, नरसिंग रेगर, विजयराज रेगर, शैलेंद्र मेघवाल, सोहनलाल चौकीदार आदि मौजूद थे।
बाली | कस्बे में सोमवार को छात्रसंघ व अन्य एससी-एसटी संगठनों के द्वारा शांतिपूर्ण बाली बंद का आह्वान करते हुए रैली निकाली जाएगी। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सोजत | शहर में अनुसूचित जाति व जनजाति के नागरिकों द्वारा सोमवार को रैली निकाली जाएगी। रैली जैतारणिया दरवाजा से सुबह 10 बजे निकलेगी, जहां पर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। यह जानकारी अनुसूचित जाति व जनजाति संगठन के पदम चितारा ने दी है।
तखतगढ़ | एससी-एसटी एक्ट में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किए गए बदलाव को लेकर 2 अप्रैल को एक्ट पर दुबारा विचार के लिए भारत बंद के निर्णय पर शनिवार को तखतगढ़ जवाई डाक बंगले में एससी-एसटी की बैठक हुई।
रानी | कस्बे में एससी/एसटी समाज द्वारा सोमवार को अष्टापद जैन मंदिर से लेकर उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। रैली देसूरी रोड व प्रताप बाजार से होकर निकाली जाएगी।
रायपुर. बंद को लेकर पैदल मार्च निकालते एससी-एसटी के युवा।