एसिड अटैक की पीड़ित छात्रा के घर पहुंचीं नगर विधायक,परिजनों से मुलाकात कर लिया छात्रा का हाल,,,,,
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच : (NOI) नगर क्षेत्र के नाज़िरपुरा में एसिड अटैक की पीड़ित बालिका से उसके घर जाकर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। साथ ही आरोपियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला नाजिरपुरा की इण्टरमीडिएट छात्रा पर दो दिन पूर्व एक युवक द्वारा एसिड फेंककर घायल कर दिया गया। जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद बालिका को घर भेजे जाने की जानकारी होने पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने बालिका के घर जाकर बालिका का हालचाल जाना। श्रीमती जायसवाल ने बालिका व उसके परिजनो से बातचीत कर ढांढस बंधाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जय प्रकाश शर्मा, अजय सिंह ‘अज्जू’, अनीता जायसवाल, विपिन यज्ञसैनी, कन्हैया सोनी आदि मौजूद रहे।