कानपूर,विमल किशोर NOI । एसोसिएशन ऑफ़ ह्यूमन लाइफ केयर नई व आल इंडिया वुमेंस के तत्वाधान में विश्व निषेध तम्बाकू दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर तम्बाकू से होने वाली मानवीय श्रति पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ कैंसर रोग सर्जन डॉ.विशाल खना ने तम्बाकू दिवस पर तम्बाकू पीड़ित लोग और अन्य लोगो को तम्बाकू से होने वाली बिमारियों से जागरूक किया।
बता दें कि, इस कार्यक्रम में मौजूद डॉ० परवेज अख्तर ने कहा तम्बाकू का नशा जीवन के लिए दीमक के सामान हैं, जो मनुष्य के जीवन के साथ साथ वंश को नष्ट कर देता है , यहाँ घातक नशा छोड़कर अपने आप से और अपने परिवार एवं अपने राष्द्र से प्यार करने की नशे की आदत डाले।
बताते चले की इस अवसर पर एशोसिसान ऑफ़ ह्यूमन लाइफ केयर की अध्यक्ष श्री मति अरूणा सिंह भी समय से उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ती के लिए किये गये सराहनीय कार्य के लिए श्री अनुराग आर्या IPS व डॉ० विशाल खना एवं डॉ० ए० के० सिंह सहित विशिष्ट दस लोगो को तम्बाकू दिवस कार्यक्रम में सम्मान पात्र देकर सम्मानित किया गया।