28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

एस.आई अशोक कुमार को मिली एक और सफलता


डियूटी के प्रति हमेशा सक्रिय रहते है एस.आई अशोक
शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI-अपनी डियूटी के प्रति इन दिनों सचेत रहने वाले थाना पसगवां में तैनात एस.आई अशोक कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आये।

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले एस.आई अशोक कुमार ने मैगलगंज नई बस्ती निवासी सुनील कुमार पुत्र नरेश को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था उसके बाद एक 2500 रुपये का इनामी बाबा जो 20 सालों से पुलिस की नजरों से छिपा था उसे पुलिस ढूंढने में असमर्थ दिख रही थी वो बाबा जिसका नाम बबलू पंडित निवासी मुल्लापुर था जो एस.आई अशोक कुमार की नजरों से न बच सका जिसे एस.आई अशोक ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था और अब एक बार फिर अपनी अच्छी कार्यशैली की वजह से अशोक कुमार फिर सुर्खियों में आये है।

ज्ञात हो को एस.आई अशोक ने चेकिंग के दौरान बबलू पुत्र मलखान निवासी भटपुरा पुवायां शाहजहांपुर को एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ किया गिराफ्तार।

एस.आई अशोक इन दिनों अपनी डियूटी के प्रति काफी सक्रिय नजर आ रहे है जिससे आये दिन उनका नाम उनके सराहनीय कार्यों की वजह से सुनने में आता है।

news one india

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें