नानपारा बहराइच। (सरफराज अहमद)
सषस्त्र सीमा बल कार्यालय अगैय्या में 42 और 59 बटालियन का संयुक्त स्वेक्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया, जिसमे के0जी0एस0यू0 लखनऊ के डा0 प्रताप चन्दरमानी, अवनी महिला विकास एण्ड सर्विस संस्थान लखनऊ की बीना कष्यप ने रक्तदान षिविर को सम्पन्न कराया। मुख्य रूप से शैलेन्द्र सिंह डी0सी0, मेजर नवीन कुमार डी0सी0 और मनोज सिंह असिस्टेन्ट कमान्डेड सहित तमाम जवान मौजूद थे। षिविर में 42 बटालियन के 12 जवानो और 59 बटालियन के 15 जवानो ने अपनी इच्छा से रक्तदान किया।