28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

ए सीएम ओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण,मचा हड़कंप।

शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- जिला मुख्यालय से आये ए सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम के साथ निघासन सीएचसी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के अलावा उपस्थित रजिस्टर भी चेक किया जिसमे सभी स्टाप मौजूद मिला इसके अलावा अस्पताल मे दवा कौन कौन सी उपलब्ध है कौन सी नही जिसके बारे मे फार्मासिस्ट से जानकारी की निरीक्षण के दौरान सब सही मिला ।
जिला अस्पताल से निरीक्षण के लिये निघासन सीएचसी आये ए सीएमओ डाक्टर आर पी दीक्षित, डाक्टर अश्वनी कुमार क्वाडिनेटर सचिन कुमार गुप्ता के साथ निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पूरे अस्पताल का भी निरीक्षण किया निरीक्षण मे सब कुछ सही पाया गया कुछ मरीजो ने महिला तथा एल टी की जगह दो सालो से खाली होने के कारण तैनाती किये जाने की मांग की। जिसपर उन्होंने तैनाती कराये जाने का अश्वासन दिया इस दौरान एसीएमओ डाक्टर आर पी दीक्षित ने स्टाप नर्स सरोज कुमारी को जी एस वाई के कार्यक्रमों की दिशा निर्देशो के अनुसार चलाने के लिए बताया ए सी एम ओ डाक्टर अश्ववनी कुमार ने काउंसलर और आर बी एस के टीम मेम्बरो को शासन द्वारा पद्यति के निर्देशो का अनुपालन करने कहां।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें