अनंत देव पाण्डेय
भदोही:-गोपीगंज क्षेत्र के पूराकानून गोयणपुर प्रयागदासपुर राधास्वामी धाम में चल रहे अति प्राचीन रामलीला में सीता विवाह संपन्न हुआ। बताते चलें पिछले 146 वर्ष से उक्त गांव में रामलीला का आयोजन होता चला रहा है जिसमें गांव व क्षेत्र समेत दूरदराज से भी लोग पहुंचते रहे हैं चल रहे रामलीला में बुधवार को सीता विवाह संपन्न हुआ कमेटी के लोगों ने करोना महा मारी को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से माश्क और सैनिटाइजर तथा उचित दूरी का पालन कराते हुए सीता विवाह को संपन्न कराया है। इस मौके पर ब्रह्म देव मिश्रा, पंकज मिश्रा, संतोष दुबे, राजीव कुमार, मंगरु, निशा, मिथिलेश कुमार खरे, अश्वनी कुमार, अमित मिश्रा, मुन्ना खरे, वीरेंद्र कुमार पांडे,जालिम मिश्रा, अक्षय मिश्रा समेत लोग रहे।