सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश- जनपद सीतापुर रामपुर मथुरा 19जुलाई 2018 रामपुरमथुरा थाना क्षेत्र में गम में तब्दील हुई शादी की खुशियां।लड़की के माँ-बाप ने मन्दिर में कराई शादी।उसके बाद लड़के पक्ष के लोगों पर बन्धक बनाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप।मुकदमा पंजीकृत।
थाना क्षेत्र के मर्रापुरवा मजरे अटौरा निवासी संतोष कुमारी पत्नी सन्तराम ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर ,राज्य महिला आयोग ,माननीय मुख्यमंत्री को दिए गए शिकायती पत्र व अन्य जरूरी साक्ष्यों को देते हुए आरोप लगाया है कि हमारे लड़के जगजीत की शादी गांव के ही निवासी अमृतलालने 15जून 2018को हिन्दू रीति रिवाजों के साथ महमूदाबाद के संकटा देवी मन्दिर में अपने रिश्तेदारों की मौजूदगी में की थी।इस शादी में लड़की के माँ-बाप ,व नाना मुनेसर ,फूफा नरायन,व गाँव के ही रामविजय, मयंकर,राजिंदर,अनिरुद्ध,व इन लोगों की पत्नियां।साथ ही अन्य लोग भी सामिल हुए थे । बड़े ही धूमधाम से लोगों को भोज (दावत )करवाया गया ।घर मे आई नई नवेली बहू से पूरा घर खुश था।नई नवेली बहू लगभग दस ससुराल में रुकी ।दस दिन रुकने के बाद लड़की के माँ-बाप ने लड़की को अपने घर बुला ले गए।और कहा कि कुछ दिन रोकने के बाद पुनःअपनी लड़की को उसके घर भेज दूँगा।परन्तु दुबारा लड़की को ससुराल नही भेजा और उल्टे थाना पुलिस में झूठा आरोप लगाया कि हमारी लड़की को जबरदस्ती अपने घर मे दस दिनों तक बन्धक बनाकर रखा और दुष्कर्म किया ।सन्तोष कुमारी का कहना है कि हमारे पति सन्तराम ,पुत्र सुशील ,गंगाधर ,जगजीत के ऊपर फर्जी दुष्कर्म व अन्य मुकदमों में फंसा दिया गया ।पीड़िता संतोष कुमारी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलवाए जाने की माँग उच्चाधिकारियों से की है।