मुंबई। बॉलीवुड में अक्सर कोई न कोई एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार होती रहती है। अभी हाल ही में बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सोनाली राउट ने कुछ इस तरह की ड्रेस पहनी थी कि सब उनको देखकर हैरान रह गए थे। जिसके बाद अब बॉलीवुड की टॉप एक्टेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गईं हैं।
सबसे पहला नाम है तनीषा मुखर्जी का है, जो कि, बिग बॉस की वजह से सुर्खियों में आई थी, उन्हें एक इवेंट के दौरान ऐसी ड्रेस पहनी थी, ब्लैक ड्रैस वाली इस तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है जैसे वह बिना अंडरगार्मेंट पहने हुए है।
सुष्मिता सेन ऐसे बैठी कि दिख गया सबकुछ
सुष ‘आई एम शी’ इवेंट में हिस्सा ले रहीं थी, जिस दौरान ये घटना हुई। पत्रकारों से बात कर रहीं सुष इस बात से पूरी बेखबर थीं। लेकिन वहां मौजूद फोटोग्राफर इस मौके को भुनाने से नहीं चूके। ‘आई एम शी’ इवेंट के दौरान सुष्मिता सेन को होश नहीं रहा कि वह बैठी हैं लेकिन उनका अंडरगार्मेंट दिख रहा है। सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनिवर्स चुनी गई थीं। सेलिब्रिटी होने के नाते सुष्मिता का वार्डरोब मॉलफंक्शन चर्चा का विषय बन गया।
इसके अलावा डांस परफॉरमेंस के दौरान कैटरीना की शार्ट स्कर्ट ऐसी उछली की वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई।